दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डोमिनिक राब ब्रिटेन के डिप्टी पीएम नियुक्त, सुएला ब्रेवरमैन फिर बनीं गृह मंत्री - ऋषि सुनक मंत्रिमंडल

डोमिनिक राब (Dominic Raab) को यूनाइटेड किंगडम का उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. भारतीय मूल की कंजर्वेटिव सांसद सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को पीएम ऋषि सुनक ने गृह मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है.

डोमिनिक राब
डोमिनिक राब

By

Published : Oct 25, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 10:47 PM IST

लंदन: ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) ने मंगलवार को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण नियुक्तियों के साथ अपनी शीर्ष टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. सुनक ने डोमिनिक राब (Dominic Raab) को अपना डिप्टी यानी उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. साथ ही डोमिनिक राब को कानून मंत्री की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. डोमिनिक राब पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में भी उप-प्रधानमंत्री और कानून मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

वहीं, भारतीय मूल की कंजर्वेटिव सांसद सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को पीएम ऋषि सुनक ने गृह मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. सुएला ब्रेवरमैन पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस की सरकार में भी ब्रिटेन की गृह मंत्री का पद संभाल रही थीं.

कंजर्वेटिव पार्टी ने ट्वीट कर बताया कि बेन वालेस (Ben Wallace) को फिर से यूनाइटेड किंगडम का रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. वह लिज ट्रस की सरकार में भी रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब ऋषि सुनक ने भी उनपर भरोसा जताया है.

सुनक ने देश में आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए लिज ट्रस नीत सरकार में हाल में वित्त मंत्री बनाए गए जेरेमी हंट को पद पर बरकरार रखने का फैसला किया है. वहीं, सुनक के वफादार नहीं होने के बावजूद विदेश मंत्री के रूप में जेम्स क्लीवरली भी अपने पद पर बने रहेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने जेरेमी हंट को इस महीने की शुरुआत में देश का वित्त मंत्री नियुक्त किया था. हंट ने ट्रस द्वारा करों में कटौती से संबंधित मिनी बजट के को पलट दिया था. वह सुनक के सहयोगी रहे हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि वह अपने पद पर बने रहेंगे.

यह भी पढ़ें- भारतीय प्रवासियों की बढ़ती ताकत दर्शाता है सुनक का ब्रिटिश पीएम बनना

जेरेमी हंट ने वित्त मंत्री के रूप में बरकरार रखे जाने के बाद ट्वीट किया, 'यह कठिन होने जा रहा है. लेकिन, कमजोर तबके के लोगों के अलावा लोगों की नौकरियों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता होगी, जब हम स्थिरता, आत्मविश्वास और दीर्घकालिक विकास को बहाल करने के लिए काम करेंगे.'

Last Updated : Oct 25, 2022, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details