लंदन: ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) ने मंगलवार को मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण नियुक्तियों के साथ अपनी शीर्ष टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी. सुनक ने डोमिनिक राब (Dominic Raab) को अपना डिप्टी यानी उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. साथ ही डोमिनिक राब को कानून मंत्री की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. डोमिनिक राब पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में भी उप-प्रधानमंत्री और कानून मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
वहीं, भारतीय मूल की कंजर्वेटिव सांसद सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को पीएम ऋषि सुनक ने गृह मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. सुएला ब्रेवरमैन पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस की सरकार में भी ब्रिटेन की गृह मंत्री का पद संभाल रही थीं.
कंजर्वेटिव पार्टी ने ट्वीट कर बताया कि बेन वालेस (Ben Wallace) को फिर से यूनाइटेड किंगडम का रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया है. वह लिज ट्रस की सरकार में भी रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब ऋषि सुनक ने भी उनपर भरोसा जताया है.