दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के यूटा में वीटो के बावजूद महिला टीम में ट्रांसजेंडर के भाग लेने पर पाबंदी - अमेरिका के यूटा में वीटो के बावजूद

अमेरिका के यूटा में वीटो के बावजूद (Despite the veto in Utah) लड़कियों के टीम में ट्रांसजेंडर के भाग लेने पर पाबंदी लगा दी है. यूटा के सांसदों ने रिपब्लिकन गवर्नर स्पेंसर कॉक्स के 'वीटो' को निरस्त करने के लिए शुक्रवार को मतदान किया.

Despite the veto in Utah, USA, transgenders are banned from participating in the women's team
अमेरिका के यूटा में वीटो के बावजूद महिला टीम में ट्रांसजेंडर के भाग लेने पर पाबंदी

By

Published : Mar 26, 2022, 12:34 PM IST

साल्ट लेक सिटी: अमेरिका के यूटा में वीटो के बावजूद (Despite the veto in Utah) लड़कियों के टीम में ट्रांसजेंडर के भाग लेने पर पाबंदी लगा दी है. यूटा के सांसदों ने रिपब्लिकन गवर्नर स्पेंसर कॉक्स के ‘वीटो’ को निरस्त करने के लिए शुक्रवार को मतदान किया. गवर्नर कॉक्स ने ट्रांसजेंडर एथलीटों को लड़कियों की टीम में खेलने पर पाबंदी लगाने के कानून पर 'वीटो' किया था.

वीटो से पहले यूटा के ज्यादातर कानून निर्माताओं ने प्रतिबंध का समर्थन किया था लेकिन वीटो को निरस्त करने के लिए दो तिहाई बहुमत नहीं प्राप्त हो सका था. पाबंदी के समर्थकों ने शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में उन 10 रिपब्लिकन सांसदों और सीनेट के पांच सदस्यों को सफलतापूर्वक अपनी ओर कर लिया जिन्होंने पहले प्रस्ताव के विरुद्ध मतदान किया था. कॉक्स, ऐसे दूसरे रिपब्लिकन गवर्नर हैं जिन्होंने खेल प्रतियोगिता में भाग लेने पर कानून निर्माताओं के निर्णय को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें- उत्तर कोरिया ने सबसे बड़ी मिसाइल का किया परीक्षण, अमेरिका ने बढ़ाए प्रतिबंध

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details