दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

US Trudeaus allegations: भारत के खिलाफ ट्रूडो के आरोपों पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय बेहद चिंतित - भारत के खिलाफ ट्रूडो के आरोपों

कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को अमेरिकी विदेश विभाग ने गंभीरता से लिया है.

canada prime minister Justin Trudeau said our aim is not to provoke
भारत के खिलाफ ट्रूडो के आरोपों पर बेहद चिंतित अमेरिकी विदेश विभाग की प्रतिक्रिया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Sep 20, 2023, 8:51 AM IST

वाशिंगटन: खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत के खिलाफ आरोपों को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग ने चिंता व्यक्त की है. अमेरिकी विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम पीएम ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर अत्यंत चिंतित हैं. हम अपने कनाडाई सहयोगियों के साथ नियमित संपर्क में हैं.

इस समय यह महत्वपूर्ण है कि इस मामले की जांच की दिशा में कनाडा में प्रगति हो और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर आरोप लगाए गए. इसके बाद ट्रूडो की ओर से इच्छा जाहिर की गई कि भारत इस मुद्दे को ठीक से सुलझाए. ट्रूडो ने कहा कि कनाडा किसी भी तरह से भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा है.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह इस मुद्दे को हवा देने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. वह केवल तथ्यों को सामने ला रहे हैं. उन्होंने भारत सरकार से इस मसले को बेहद गंभीरता से लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह बताने की कोशिश कर रहे हैं. वह अपने लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों पर कायम रहेंगे.' निज्जर भारत में वांछित था और उसकी 18 जून को कनाडा में हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- Canada Expels Indian Diplomat : कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया, जानें क्या है गंभीर आरोप

एनआईए ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. वह पंजाब के जालंधर के भारसिंहपुर गांव का रहने वाला था. बता दें कि ट्रूडो ने सोमवार को निज्जर की हत्या का आरोप भारत सरकार पर लगाया था. ट्रूडो ने सोमवार कहा था उनके देश के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के पास इसकी जानकारी है कि भारत के एजेंटों ने कनाडाई नागरिक की हत्या की.

Last Updated : Sep 20, 2023, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details