दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई - चीन में इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई

मध्य चीन में एक इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

building collapsed in china
चीन में इमारत ढही

By

Published : May 5, 2022, 9:39 PM IST

बीजिंग: मध्य चीन में एक इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि बृहस्पतिवार रात तक 10 लोगों को निकाला गया है. बचावकर्मी बीते शुक्रवार को चांग्शा शहर में गिरी इमारत के मलबे में खोजबीन कर रहे हैं.

इमारत गिरने के लगभग छह दिन बाद बृहस्पतिवार तड़के 10वें जीवित व्यक्ति को बाहर निकाला गया. इस मामले में कम से कम नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि इमारत के मलबे से सोमवार दोपहर एक पुरुष को जिंदा निकाला गया था. जबकि मंगलवार तड़के एक महिला को सुरक्षित निकाला गया. इस महिला को 88 घंटे बाद निकाला गया. लाइफ डिक्टेशन की मदद से जब महिला को निकाला गया तब उसकी सांसें चल रही थीं.

शिन्हुआ के मुताबिक, चीन में हाल के दिनों में इमारतों के ढहने की घटनाएं बढ़ गई हैं. राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा है कि इमारतों में खतरे का मूल्यांकन करना बेहद जरूरी है. सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज करके ऊंची-ऊंची इमारतें बनाने पर इस तरह की घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. इस घटना के बाद जिनपिंग ने इमारत में फंसे और घायल लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें - अमेरिका के फ्लोरिडा में इमारत ढही : मृतकाें की संख्या चार हुई

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details