बीजिंग: मध्य चीन में एक इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि बृहस्पतिवार रात तक 10 लोगों को निकाला गया है. बचावकर्मी बीते शुक्रवार को चांग्शा शहर में गिरी इमारत के मलबे में खोजबीन कर रहे हैं.
इमारत गिरने के लगभग छह दिन बाद बृहस्पतिवार तड़के 10वें जीवित व्यक्ति को बाहर निकाला गया. इस मामले में कम से कम नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि इमारत के मलबे से सोमवार दोपहर एक पुरुष को जिंदा निकाला गया था. जबकि मंगलवार तड़के एक महिला को सुरक्षित निकाला गया. इस महिला को 88 घंटे बाद निकाला गया. लाइफ डिक्टेशन की मदद से जब महिला को निकाला गया तब उसकी सांसें चल रही थीं.