हवाना : क्यूबा की राजधानी हवाना में एक आलीशान होटल के मलबे से सोमवार को कुछ और शवों को निकाला गया और इसी के साथ होटल में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई. हवाना के 96 कमरों वाले पांच सितारा 'होटल साराटोगा' में गत शुक्रवार को विस्फोट हुआ था. उन्नीसवीं सदी का यह होटल ओल्ड हवाना में स्थित है. विस्फोट के समय वहां मरम्मत का काम चल रहा था. होटल को मंगलवार को खोले जाने की योजना थी. होटल के आसपास की कई इमारतें भी विस्फोट में क्षतिग्रस्त हुई हैं.
हवाना होटल विस्फोट : मलबे से और शव निकाले गए, मृतक संख्या बढ़कर 40 हुई
क्यूबा की राजधानी हवाना के आलीशान होटल के मलबे से और शव निकाले गए हैं. मृतकों की संख्या 40 पहुंच गई है (Death toll in Havana hotel blast rises to 40). हवाना के 96 कमरों वाले पांच सितारा होटल में शुक्रवार को विस्फोट हुआ था.
स्वास्थ्य मंत्रालय में अस्पताल सेवा प्रमुख डॉ. जुलियो गुएरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पिछले कुछ घंटों में मलबे से और शवों को निकाला गया. गुएरा ने बताया कि विस्फोट में घायल हुए 18 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. डॉग स्क्वॉड अब भी लापता लोगों की तलाश में जुटा है. गुएरा द्वारा ताजा जानकारी दिए जाने से पहले मृतक संख्या 35 थी और 20 लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की खबर थी. प्राधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
पढ़ें- क्यूबा के आलीशान होटल में विस्फोट, मृतक संख्या बढ़कर 31 हुई
(पीटीआई-भाषा)