अंकारा: तुर्की और सीरिया के कुछ हिस्सों में छह फरवरी को आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है क्योंकि ध्वस्त इमारतों के मलबे से और शव निकाले जा रहे हैं. हाल में हटे प्रांत में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके से इमारतों को और अधिक नुकसान पहुंचा है. कमजोर इमारतें ध्वस्त हो गईं, जिससे तबाही और बढ़ गई.
तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू के अनुसार तुर्की में 7.8 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43,556 हो गई है. वहीं, भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया में मौत का आंकड़ा अब बढ़कर 47,244 हो गया है. राज्य प्रसारक टीआरटी के साथ बुधवार देर रात एक साक्षात्कार में सोयलू ने कहा कि राहत बचाव टीम लगातार मलबा हटाने में जुटी है. हाल में आए भूकंप में बुरी तरह प्रभावित हटे प्रांत में दो इमारतों की छानबीन कर रही है.
तुर्की के पर्यावरण और शहरीकरण मंत्री मूरत कुरुम ने कहा,'अन्य जगहों पर तलाशी अभियान समाप्त हो गया है. 6 फरवरी के बाद से अब तक कम से कम 164,000 इमारतें या तो ढह गई हैं या इतनी क्षतिग्रस्त हैं कि उन्हें गिराने की जरूरत है.'
टेंट और कारों में सीरियाई आश्रय :पश्चिमोत्तर सीरिया में स्थानीय नागरिक सुरक्षा को स्थानीय रूप से द व्हाइट हेल्मेट्स के रूप में जाना जाता है. इसने गुरुवार को कहा कि हजारों बच्चों और परिवारों ने कारों और टेंटों में शरण ली है. क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि फिर से ऐसे घातक भूकंप का सामना करना पड़ेगा. सीरिया में सरकार के कब्जे वाले क्षेत्र बहरीन से सहायता सामग्री से लदा विमान दमिश्क में उतरा.
ये भी पढ़ें- Earthquake In Tajikistan: ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता के लगे भूकंप के तेज झटके
बता दें कि 6 फरवरी को तुर्की और सीरिया में घातक भूकंप के आए थे. इस महाविनाशकारी भूकंप के बाद भी कई बार इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन भूकंपों के कारण तुर्की और सीरिया के कई प्रांत पूरी तरह से तबाह हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2013 से 2022 के बीच तुर्की में 30 हजार से अधिक बार भूकंप के झटके आ चुके हैं.