न्यूयॉर्क सिटी: इजरायल और हमास की लड़ाई के बीच अमेरिकी खुफिया विभाग की ओर से एक बड़ा खुलासा हुआ है. सीएनएन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने हमास की ओर से इजरायल पर संभावित हमले को लेकर चेतावनी जारी की थी. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया विभाग के सूत्रों ने उन्हें बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने इजरायल की ओर से प्रदान की गई खुफिया जानकारी के आधार पर कम से कम चेतावनियां जारी की थी.
अमेरिकी खुफिया विभाग ने बाइडेन प्रशासन को हमले से पहले के फिलिस्तीनी-इजरायल संघर्ष के बढ़ते जोखिम की चेतावनी दी थी. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में 28 सितंबर को अमेरिकी खुफिया विभाग की ओर से बाइडेन प्रशासन को अपडेट जानकारी दी थी. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल की खुफिया एजेंसियों की ओर से प्राप्त हुई सूचनाओं की श्रृंखला के आधार पर अमेरिकी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी जारी की थी.
हालांकि, उन चेतावनियों में चौतरफा हमलों की बात नहीं कही गई थी. बाइडेन प्रशासन को दिये गये अपडेट के मुताबिक आतंकवादी समूह हमास सीमा पार रॉकेट हमलों की तादाद बढ़ाने के लिए तैयार था. दूसरी चेतावनी 5 अक्टूबर को जारी की गई थी. सीआईए की ओर से भेजी वायर्ड जानकारी के मुताबिक हमास की ओर से हिंसा को बढ़ावा देने की चेतावनी जारी की गई थी.