मॉस्को (रूस): रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बेहद करीबी अलेक्जेंडर दुगिन ( (Aleksandr Dugin)) की बेटी की हत्या कर दी गई है. कार धमाके में अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया दुगिन (Darya Dugin) की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक अलेक्जेंडर दुगिन निशाने पर थे. ये विस्फोट मॉस्को के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि इस कार में अलेक्जेंडर दुगिन को ही बैठना था लेकिन अचानक उन्होंने इसमें न बैठने का फैसला लिया.
पुतिन के बेहद करीबी अलेक्जेंडर दुगिन की हत्या की कोशिश, कार धमाके में बेटी की मौत
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बेहद करीबी अलेक्जेंडर दुगिन ( (Aleksandr Dugin)) की बेटी की हत्या कर दी गई है. कार धमाके में अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया दुगिन (Darya Dugin) की मौत हो गई है.
पढ़ें: Foreign Funding Case में पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है एफआईए
रूसी समाचार एजेंसी ने रूसी कोमर्सेंट अखबार के हवाले से बताया कि दुर्घटना में रूसी राजनीतिक दार्शनिक और विश्लेषक अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी की मौत हो गई. क्रीमिया और यूक्रेन में रूसी 'सैन्य अभियानों' के पीछे दुगिन की भूमिका अहम रही है. अक्सर कुछ पश्चिमी विश्लेषकों ने उन्हें 'पुतिन के दिमाग' के रूप में वर्णित किया है. दुगिन कथित तौर पर मोज़ायस्कॉय (Mozhayskoye) राजमार्ग पर मौका-ए-वारदात पर पहुंचे हैं. कई रूसी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लैंड क्रूजर प्राडो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले एक विस्फोट हुआ था. इस साल जुलाई में डारिया दुगीना को यूके की प्रतिबंध सूची में शामिल किया गया था. 2014 और 2015 में यूरोपीय संघ, अमेरिका और कनाडा द्वारा खुद दुगिन को मंजूरी दी गई थी.