इस्लामाबाद :पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लगातार पाकिस्तान की सरकार पर हमला कर रहे हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को एक बार फिर पाकिस्तान सरकार और सत्ताधारी पार्टियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने पाकिस्तान सराकर के कामकाज के तरीकों पर टिप्पणी की. इमरान खान ने कहा कि सराकर के काम-काज के कारण विदेशों में पाकिस्तान का मजाक उड़ रहा है. उन्होंने वर्तमान में शामिल नेताओं को मसखरा कहा.
पढ़ें : प्रधान न्यायाधीश को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए : पाकिस्तान की सूचना मंत्री
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पंजाब में जल्द चुनाव कराने के फैसले के संदर्भ में कहा कि इससे विदेशों में पाकिस्तान को लेकर अच्छा संदेश नहीं जायेगा. उन्होंने सत्ता में शामिल नेताओं को गुंडा कहा. उन्होंने कहा कि इन गुंडों को एक पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर झूठे एफआईआर कराने के सिवा और कोई काम नहीं सूझता. उन्होंने कहा कि एक पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर झूठे एफआईआर कराने से पाकिस्तान की छवी दुनिया भर में खराब हो रही है.
पढ़ें : Imran in Burqa : ये है पाकिस्तान की जेड प्लस सुरक्षा व्यवस्था, बुर्के में इमरान खान !
बता दें कि इन दिनों इमरान खान सत्ताधारी गठबंधन के कुछ नेताओं को 'डर्टी हैरी' और 'साइकोपैथ' कहने के लिए मुकदमों का सामना कर रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व से निवेशकों को अच्छा संदेश नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को नहीं मान रही है. इससे खराब बात और क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि निवेशक पाकिस्तान में निवेश तभी करेंगे जब उन्हें कानून व्यवस्था और न्याय प्रणाली पर भरोसा होगा. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि बनाना रिपब्लिक का इससे बेहतर उदाहरण और क्या होगा.