लाहौर : स्पेशल कोर्ट सेंट्रल ने नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान में पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के बेटे सुलेमान शाहबाज के 13 और खातों को फ्रीज करने का आदेश दिया है (Court orders to freeze 13 more bank accounts of Pak PMs son). सुलेमान पर पिता शहबाज और भाई हमजा शहबाज के साथ 16 अरब रुपये की कथित मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है.
अदालत ने संबंधित अधिकारियों को अल अरब शुगर मिल्स, रमजान शुगर मिल्स, चिनियट पावर लिमिटेड, शरीफ फीड मिल्स और यूनिटस स्टील समेत सुलेमान के स्वामित्व वाली कंपनियों के खातों को फ्रीज करने का निर्देश दिया है. अदालत के आदेशों के बावजूद सुलेमान के खातों को फ्रीज नहीं करने के लिए बैंक अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया हैं.