दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना ने चीन में फिर मचाया तांडव, नए मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज - Corona again created havoc in China

चीन में कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन, सामूहिक परीक्षण और यात्रा प्रतिबंधों जैसे उपाय अपनाए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Etv Bharat Corona created havoc again in China
Etv Bharat कोरोना ने चीन में फिर मचाया तांडव

By

Published : Nov 24, 2022, 8:16 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 8:47 AM IST

बीजिंग: चीन में कोरोना के मामले एकबार फिर बढ़ने लगे हैं. बढ़ते मामलों ने सभी को चिंता में डाल दिया है. जानकारी के मुताबिक महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में कोरोना के केस रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य ब्यूरो ने कहा कि चीन में बुधवार को 31,454 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 27,517 मामले बिना लक्षणों के सामने आए. चीन में कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन, सामूहिक परीक्षण और यात्रा प्रतिबंधों जैसे उपाय अपनाए जा रहे हैं.

हालांकि कोरोना के नए मामले चीन की 1.4 बिलियन की विशाल आबादी की तुलना में काफी कम है, लेकिन बीजिंग की सख्त जीरो कोविड पॉलिसी के तहत, महामारी के हल्के प्रकोप से भी पूरे शहरों को बंद कर सकते हैं और संक्रमित रोगियों के संपर्कों में आने वाले को सख्ती से क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा सकता है. जीरो कोविड पॉलिसी ने देश में काफी आक्रोश भी पैदा किया. नतीजतन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में विरोध भी देखने को मिले.

Last Updated : Nov 24, 2022, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details