चंडीगढ़ : पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन की खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं. वहां अल्पसंख्यक समूहों के खिलाफ अपराध लगातार और बदस्तूर जारी है. पिछले दिनों करोड़ों रुपये की संपत्ति के लिए मंदिर को तोड़ दिया गया था. अब तीन हिंदू लड़कियों को जबरन इस्लाम कबूल कराने का मामला सामने आया है. इसे लेकर अल्पसंख्यक वर्ग के पीड़ित परिवारों ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इस मामले पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर विदेश मंत्रालय से दखल देने को कहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, धर्म परिवर्तन की यह घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले की बताई जा रही है. पंजाब प्रांत के सादिकाबाद में रहने वाले एक हिंदू परिवार की 16 साल और उससे कम उम्र की 3 लड़कियों का अपहरण कर लिया गया था. परिवार को पहले से ही शक था कि उनकी बेटियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाएगा.
भाजपा नेता, मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कभी पाकिस्तान में मंदिरों पर हमले तो कभी अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन और शादी! पंजाब के रहीम यार खान जिले के सादिकाबाद के हिंदू लेहलाराम पंवार की 16 साल और उससे कम उम्र की तीन लड़कियों को 60 किमी दूर देहरकी में पीर मियां जावेद अहमद कादरी के घर पर कैद कर जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया गया. इन लड़कियों के परिजन बार-बार मुझसे संपर्क कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने विदेश मंत्रालय के ट्वीटर हैंडल @MEAIindia को टैग करते हुए लिखा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के इन अल्पसंख्यक परिवारों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.