दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Congress MP Shri Thanedar : भारतीय मूल के लोगों के लिए सांसद श्री थानेदार किया ने की कॉकस की शुरूआत - बौद्ध

अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद श्री थानेदार ने प्रवासी भारतीय के अधिकार के लिए एक कॉकस की शुरूआत की है. जिसका मकसद धार्मिक भेदभाव से निपटना और हिंदू, बौद्ध, सिख तथा जैन धर्म के लोगों के लिए धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है.

Shri Thanedar
श्री थानेदार

By PTI

Published : Sep 30, 2023, 10:21 AM IST

वाशिंगटन: दुनिया की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में भारतीय मूल के सांसद श्री थानेदार ने अब यहां भारतीय मूल के लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. श्री थानेदार ने अमेरिका में हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन समुदाय के हितों के रक्षा के लिए कॉकस की शुरूआत की है. 30 सितंबर को अमेरिका के 24 से अधिक सांसद कांग्रेस के द्विदलीय हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन अमेरिकी कॉकस में शामिल हो गए.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी
कॉकस के संस्थापक और भारतीय अमेरिकी सांसद श्री थानेदार ने मीडिया को ये जानकारी दी. श्री थानेदार ने कहा कि इस कॉकस का मकसद धार्मिक भेदभाव से निपटना और हिंदू, बौद्ध, सिख और जैन धर्म के लोगों के लिए धार्मिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है. साथ ही मीडिया से बातचीत में सांसद थानेदार ने कहा कि 'हम सिर्फ एक और कॉकस की शुरूआत करने के लिए एक साथ नहीं आ रहे हैं. हमारा उद्देश्य ऐसे आंदोलन को आगे बढ़ाना है जो समावेशी और सकारात्मक कार्यों के लिए प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका एक ऐसा देश है जहां हर आस्था, हर एक संस्कृति और समुदाय के लिए जगह है, मेरा नाम श्री थानेदार है और मैं अमेरिका की कांग्रेस में विविधता का प्रमाण हूं.

पढ़ें :khalistani Stopped Indian Ambassador: खालिस्तान समर्थकों ने स्कॉटलैंड में यूके में भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में प्रवेश से रोका

क्या होता है कांग्रेसनल कॉकस
आपको बता दें, कांग्रेसनल कॉकस अमेरिका सांसदों का एक समूह होता है, जो साझा विधायी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए बैठक करता है. थानेदार के मुताबिक रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों दलों के 27 सांसद इस नये कॉकस का हिस्सा हैं. भारतीय मूल के तकरीबन 30 लाख हिंदू, 12 लाख बौद्ध, पांच लाख सिख और दो लाख जैन अमेरिका में रहते हैं. अमेरिका में करीब 1,000 हिंदू मंदिर, 1,000 बौद्ध मंदिर, 800 गुरुद्वारे और 100 जैन मंदिर हैं, जो समुदाय के विकास, परमार्थ और आध्यात्मिक कल्याण के केंद्र के रूप में काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details