वाशिंगटन : पाकिस्तान के वित्त मंत्री (Pakistan Finance Minister) इशाक डार (Ishaq Dar) अमेरिकी यात्रा पर हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग उन्हें चोर-चोर कहते हुए देखे जा सकते हैं. उस वक्त डार एक एयरपोर्ट पर थे.
Pakistan FM in USA : पाकिस्तान के मंत्री को देखकर लगाए 'चोर-चोर' के नारे - पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति
पाकिस्तान के वित्त मंत्री के साथ अमेरिकी एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई. वहां पर उन्हें एक शख्स ने चोर और झूठा कहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान वित्त मंत्री के खिलाफ लगे चोर चोर के नारे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डार डलेस एयरपोर्ट पर थे, तभी कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें एक शख्स इशाक डार को चोर और झूठा कहता हुआ सुनाई दे रहा है.
आपको बता दें कि इशार डार प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिकी दौरे पर हैं. वह अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं के साथ बातचीत करने वहां पर पहुंचे हैं. इससे पहले डार के साथ ब्रिटेन में भी ऐसी ही घटना हुई थी.
Last Updated : Oct 14, 2022, 9:24 PM IST