दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

राष्ट्रीय दिवस से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि - Chinese President Xi Jinping pays tribute

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 30 सितंबर को स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लाखों शहीदों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी. 1 अक्टूबर को चीन अपना राष्ट्रीय दिवस मनाएगा. इस दिन साल 1949 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना की औपचारिक घोषणा की गई थी.

Chinese President Xi Jinping pays tribute
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

By

Published : Sep 30, 2022, 10:52 PM IST

बीजिंगःचीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के नेताओं ने एक अक्टूबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय दिवस से पहले देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लाखों शहीदों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी. जिनपिंग सीपीसी के दूसरे शीर्ष नेता ली केकियांग तथा अन्य नेताओं ने बीजिंग में तियानमेन स्क्वायर में शहीद हुए राष्ट्रीय नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक समारोह में हिस्सा लिया.

गौरतलब है कि 30 सितंबर, 1949 को चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र ने तियानमेन स्क्वायर में उन अमर शहीदों के स्मारक के निर्माण को मंजूरी दी, जिन्होंने राष्ट्रीय हितों के लिए संघर्ष करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी. चीन के राष्ट्रीय दिवस से एक दिन पहले शहीद दिवस मनाया जाता है. पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (People Republic of China) की स्थापना की औपचारिक घोषणा एक अक्टूबर 1949 को की गई थी. इस दिन को हर साल राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियां मनाने के लिए चीन में शनिवार से एक सप्ताह के लिए औपचारिक अवकाश रहेगा. शहीदों का श्रद्धांजलि समारोह साल 2012 में पार्टी का नेतृत्व संभालने के बाद शी जिनपिंग द्वारा शुरू किया गया था. इस साल का राष्ट्रीय दिवस सीपीसी की पांच साल में एक बार होने वाली प्रमुख कांग्रेस से पहले मनाया जाएगा. सीपीसी का यह अधिवेशन (कांग्रेस) 16 अक्टूबर को प्रस्तावित है.

इसे भी पढ़ें- चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाउस अरेस्ट?, मानवाधिकार कार्यकर्ता के बाद सुब्रमण्यम स्वामी का सामने आया ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details