बीजिंगःचीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के नेताओं ने एक अक्टूबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय दिवस से पहले देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लाखों शहीदों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी. जिनपिंग सीपीसी के दूसरे शीर्ष नेता ली केकियांग तथा अन्य नेताओं ने बीजिंग में तियानमेन स्क्वायर में शहीद हुए राष्ट्रीय नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक समारोह में हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि 30 सितंबर, 1949 को चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र ने तियानमेन स्क्वायर में उन अमर शहीदों के स्मारक के निर्माण को मंजूरी दी, जिन्होंने राष्ट्रीय हितों के लिए संघर्ष करते हुए अपनी जान न्योछावर कर दी. चीन के राष्ट्रीय दिवस से एक दिन पहले शहीद दिवस मनाया जाता है. पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (People Republic of China) की स्थापना की औपचारिक घोषणा एक अक्टूबर 1949 को की गई थी. इस दिन को हर साल राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है.