नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही अमेरिका के दौरा किया और अब वह मिस्र के दौरे पर है. लेकिन पीएम मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर जहां देश में कुछ राजनीतिक पार्टियां सवाल उठा रही हैं, वहीं पड़ोसी देश चीन को भी इससे मिर्ची लग रही है. पीएम मोदी का यह अमेरिका दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है. जहां एक ओर अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर इस मित्रता को लेकर चीन ने भारत को नसीहत दी है.
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में इसे लेकर एक लेख सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि भारत को अमेरिका से दोस्ती को लेकर सावधान रहना चाहिए. इस रिपोर्ट में यह भी गया है कि अमेरिका बहुत लंबे समय से चीन से निपटने के लिए भारत का सहारा लेता रहा है. लेकिन भारत को अमेरिका से सावधान रहने की जरूरत है. ग्लोबल टाइम्स के इस लेख यह भी लिखा गया है कि अमेरिका हमेशा से ही जियोपॉलिटिक्स को सत्ता और ताकत के चश्मे से देखता रहा है.