बीजिंग:चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को कहा कि 'ब्रिक्स' ने मौजूदा वैश्विक संकट में मुश्किलों से उबरने की क्षमता और ऊर्जा दिखाई है. साथ ही, उन्होंने संभवत: अमेरिका पर कटाक्ष करते हुए पांच सदस्यीय समूह से एकपक्षीय प्रतिबंधों के दुरूपयोग का विरोध करने की अपील की. जिनपिंग ने वीडियो लिंक के जरिए 14वें ब्रिक्स सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में कहा कि पिछले साल विश्व द्वारा कोविड-19 महामारी के प्रसार, विश्व अर्थव्यस्था के उबरने में मशक्कत करने और शांति एवं सुरक्षा के मुद्दों का सामना करना जारी रहा.
शी जिनपिंग की मेजबानी में आयोजित सालाना सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरील रामफोसा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, 'जटिल परिस्थितियों का सामना करते हुए ब्रिक्स देशों ने खुलापन, समावेश और सहयोग, एकजुटता एवं समन्वय को अपनाया है तथा चुनौतियों से संयुक्त रूप से निपटा है.' चीन के विदेश मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर पोस्ट किए गए उनके भाषण में कहा गया है, 'ब्रिक्स तंत्र ने मुश्किलों से उबरने की क्षमता और ऊर्जा दिखाई है. ब्रिक्स सहयोग ने अच्छी प्रगति की है तथा नतीजे दिए हैं.'