बीजिंग : चीन के विदेश मंत्री किन गांग (Chinese Foreign Minister Qin Gang) ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (indian Foreign Minister S Jaishankar) से कहा है कि भारत और चीन को द्विपक्षीय संबंधों में सीमा मुद्दे को 'उचित स्थान' पर रखना चाहिए और अपनी सीमाओं पर स्थिति सामान्य बनाने के लिए यथाशीघ्र मिलकर काम करना चाहिए. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी. किन ने नई दिल्ली में आयोजित जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर गुरुवार को जयशंकर से हुई व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान यह बात कही. उन्होंने पूर्वी लद्दाख में 34 महीने से अधिक समय से जारी सीमा विवाद के बीच यह बात कही है.
किन को दिसंबर में वांग यी की जगह चीन का विदेश मंत्री बनाया गया था. भारत कहता रहा है कि जब तक सीमावर्ती इलाकों में शांति कायम नहीं होती तब तक चीन से उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते. जयशंकर ने किन से कहा कि भारत-चीन संबंधों की स्थिति असामान्य है. भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि उनकी वार्ता द्विपक्षीय संबंधों में व्याप्त चुनौतियों, विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति व स्थिरता पर केंद्रित रही.