दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

China Space: अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेजने की चीन की बड़ी तैयारी, स्पेस स्टेशन के लिए भेजा सबसे कम उम्र का दल

चीन कई दशकों में पहली बार चंद्रमा की सतह से नमूने वापस लाने की कोशिश रहा है और चंद्रमा के कम खोजे गए सुदूर हिस्से पर एक रोवर उतार रहा है. वहीं, गुरुवार को उसने अपने स्पेस स्टेशन (China Space) के लिए सबसे कम उम्र के दल को रवाना किया है. दरअसल, चीन अंतरिक्ष यात्रियों को 2030 से पहले चांद पर भेजने की तैयारी कर रहा है. China Space Plan 2030, China youngest crew, China astronauts on moon

Etv Bharat
Etv Bharat

By PTI

Published : Oct 26, 2023, 12:56 PM IST

बीजिंग : चीन ने अपने अंतरिक्ष स्टेशन के लिए गुरुवार को सबसे कम उम्र के दल को रवाना किया. उत्तर-पश्चिमी चीन में गोबी रेगिस्तान के किनारे पर स्थित 'जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर' से पूर्वाह्न 11 बजकर 14 मिनट पर लॉन्ग मार्च 2-एफ रॉकेट के माध्यम से शेनझोउ 17 अंतरिक्ष यान ने अंतरिक्ष दल को लेकर उड़ान भरी. चीन अंतरिक्ष यात्रियों को 2030 से पहले चांद पर भेजने की तैयारी कर रहा है. जिसकी वजह से आज उसने अपने सबसे कम उम्र के दल को रवाना किया. सरकारी प्रसारणकर्ता 'सीसीटीवी' ने बताया कि 'चाइना मैन्ड स्पेस एजेंसी' के अनुसार, अंतरिक्ष स्टेशन निर्माण मिशन की शुरुआत से भेजे गए दलों में इस तीन सदस्यीय दल की औसत आयु सबसे कम है.

सरकारी मीडिया 'चाइना डेली' ने कहा कि अंतरिक्ष दल की औसत आयु 38 साल है. अंतरिक्ष में नए उपलब्धि हासिल करने के लिए अमेरिका से मिल रही प्रतिद्वंद्विता के बीच चीन इस दशक के अंत तक चांद पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की योजना पर काम कर रहा है. यह दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच प्रौद्योगिकी, सैन्य और राजनयिक क्षेत्रों में प्रभाव बढ़ाने की प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है.

अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए तीनों अंतरिक्ष यात्री तांग होंगबो, तांग शेंगजी और जियांग शिनलिन छह महीने से स्टेशन पर मौजूद दल का स्थान लेंगे. इनमें से तांग अधिक अनुभवी हैं और उन्होंने 2021 के अंतरिक्ष मिशन का तीन महीने नेतृत्व किया था. चीन ने ब्रह्मांड की और गहनता से जांच करने के लिए अंतरिक्ष में एक नया दूरदर्शक यंत्र (टेलीस्कोप) भेजने की बुधवार को घोषणा की थी. सीसीटीवी ने बताया था कि टेलीस्कोप सर्वेक्षण करने के साथ-साथ आकाश का मानचित्रण करेगा.

पढ़ें :Special Day For NASA: NASA के लिए 1 अक्टूबर क्यों है खास दिन जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details