दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

China releases new map: चीन ने नए मानचित्र में अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन को शामिल किया - map of china

चीन की विस्तारवादी नीति भारत समेत पड़ोसी देशों के लिए चिंता का विषय है. चीन समय- समय पर विवादित मुद्दों को उठाता रहता है.

China releases new official map showing territorial claims
चीन ने अपने क्षेत्रीय दावों को दर्शाने वाले 'मानक मानचित्र' का नया संस्करण जारी किया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 7:44 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 12:06 PM IST

बीजिंग: चीन ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर अपने 'मानक मानचित्र' के 2023 संस्करण को जारी किया जिसमें अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन क्षेत्र, ताइवान और विवादित दक्षिण चीन सागर पर उसके दावों सहित अन्य विवादित क्षेत्रों को शामिल किया गया है. भारत ने बार-बार कहा है कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा.

चीन के सरकारी समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स ने एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर लिखा, 'चीन के मानक मानचित्र का 2023 संस्करण आधिकारिक तौर पर सोमवार को जारी किया गया और प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय के स्वामित्व वाली मानक मानचित्र सेवा की वेबसाइट पर इसे जारी किया गया. यह मानचित्र चीन और दुनिया के विभिन्न देशों की राष्ट्रीय सीमाओं की रेखांकन विधि के आधार पर संकलित किया गया है.' चीन ने इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के कई जगहों का नामकरण कर दिया था.

ये भी पढ़ें-India China talks: चीन के साथ वार्ता की पहल पर उठे सवाल, भारत ने चीन के दावों को किया खारिज, जानें क्या है मामला

चीन के साथ भारत का सीमा विवाद पुराना है. चीन के साथ भारत की सीमा लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में लगती है. जहां अक्सर विवाद होता है. चीन भारत के बड़े भूखंड पर अपना दावा जताता है. चीन की ओर से समय- समय पर नया मानचित्र जारी किया जाता है. जिसमें भारत के हिस्सों को अपने क्षेत्र में दर्शाता है. पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर 2020 में तनाव हुआ था. पिछले वर्ष भी अरुणाचल प्रदेश के तवांग में सेना के साथ झड़प हुई थी. उस समय चीन के द्वारा सीमा क्षेत्रों में ठोस इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की बात भी सामने आई थी. चीन की कुटिल नीति भारत के लिए चुनौती बनी हुई है. चीन लगातार भारत के साथ नए विवादों को हवा देता रहता है.

(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)

Last Updated : Aug 29, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details