दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी पर प्रतिबंध लगाए

चीन ने नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद उनपर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी.

China imposes sanctions on Nancy Pelosi
चीन नैंसी पेलोसी पर प्रतिबंध लगाया

By

Published : Aug 5, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 3:18 PM IST

बीजिंग:चीन ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में ताइवान की यात्रा किए जाने को लेकर उन पर अनिर्दिष्ट प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि पेलोसी ने उस स्व-शासित द्वीप की उनकी यात्रा को लेकर चीन की चिंताओं और विरोध की अवहेलना की है, जिस पर बीजिंग अपना दावा जताता है.

इससे पहले पेलोसी ने कहा था कि चीन अमेरिकी अधिकारियों को ताइवान की यात्रा करने से नहीं रोक सकता. पेलोसी पिछले 25 वर्षों में ताइवान की यात्रा करने वाली अमेरिका की सबसे शीर्ष अधिकारी हैं. चीन ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है और विदेशी सरकारों के साथ उसके संबंधों का विरोध करता है.

चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में पेलोसी के ताइवान दौरे को उकसावे वाली कार्रवाई करार दिया गया है. इसमें कहा गया कि यह कदम चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ है. बयान के मुताबिक, पेलोसी और उनके परिवार पर प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. हालांकि, चीन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि प्रतिबंध किस तरह के होंगे. आमतौर पर ऐसे प्रतिबंध प्रतीकात्मक प्रकृति के होते हैं.

यह भी पढ़ें-Nancy Pelosi Taiwan Visit: नैंसी पेलोसी ताइवान से रवाना, चीन ने अमेरिकी राजदूत को किया तलब

Last Updated : Aug 5, 2022, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details