दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शी जिनपिंग का दावा, चीन ने विदेशी जमीन का एक इंच भी 'कब्जा' नहीं किया

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सैन फ्रांसिस्को में APEC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इसके बाद वह एक रात्रिभोज में शामिल हुए जहां उन्होंने कहा कि चीन ने कभी किसी दूसरे देश की जमीन पर कब्जा नहीं किया और ना ही कोई युद्ध भड़काया है. Chinese President, Chinese President Xi Jinping, foreign land, Xi and Joe Biden news, US China Summit

Chinas human rights abuses
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सैन फ्रांसिस्को में APEC शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. (तस्वीर : रॉयटर्स)

By ANI

Published : Nov 17, 2023, 7:54 AM IST

Updated : Nov 17, 2023, 10:41 AM IST

सैन फ्रांसिस्को : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार (स्थानीय समय) को दावा किया कि उनके देश ने कोई संघर्ष या युद्ध नहीं भड़काया है. उन्होंने कहा कि चीन ने एक इंच विदेशी भूमि पर कब्जा नहीं किया है. शी की टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन के मौके पर रात्रिभोज के दौरान आयी. इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने का वादा किया.

यूएस-चीन बिजनेस काउंसिल और यूएस-चीन संबंधों पर राष्ट्रीय समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शी की टिप्पणियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी. चीन पहले ही कड़ी व्यापार निगरानी और द्विपक्षीय तनाव के बारे में चिंता व्यक्त कर चुका है.

रात्रिभोज को संबोधित करते हुए शी ने कहा कि पीपुल्स रिपब्लिक की स्थापना के बाद से 70 वर्षों या उससे अधिक समय में, चीन ने कोई संघर्ष या युद्ध नहीं भड़काया है, या एक इंच भी विदेशी भूमि पर कब्जा नहीं किया है. बैठक के दौरान बाइडेन ने शिनजियांग, तिब्बत और हांगकांग सहित चीन के मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता जताई.

ये भी पढ़ें

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडेन ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिकता और सभी देशों की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने की जिम्मेदारी को रेखांकित किया. उन्होंने शिनजियांग, तिब्बत और हांगकांग सहित पीआरसी मानवाधिकारों के हनन के बारे में चिंता जताई.

Last Updated : Nov 17, 2023, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details