सैन फ्रांसिस्को : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार (स्थानीय समय) को दावा किया कि उनके देश ने कोई संघर्ष या युद्ध नहीं भड़काया है. उन्होंने कहा कि चीन ने एक इंच विदेशी भूमि पर कब्जा नहीं किया है. शी की टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) शिखर सम्मेलन के मौके पर रात्रिभोज के दौरान आयी. इससे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने का वादा किया.
यूएस-चीन बिजनेस काउंसिल और यूएस-चीन संबंधों पर राष्ट्रीय समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शी की टिप्पणियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी. चीन पहले ही कड़ी व्यापार निगरानी और द्विपक्षीय तनाव के बारे में चिंता व्यक्त कर चुका है.