बीजिंग : चीन में आर्थिक वृद्धि दर (China economic growth rate) जुलाई-सितंबर तिमाही में तेज हुई है, लेकिन इसकी गति अभी भी यह एक दशक में सबसे धीमी है. कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये बार-बार लगाये गये लॉकडाउन से आर्थिक वृद्धि दर की रफ्तार सुस्त पड़ी है. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सालाना आधार पर 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 3.9 प्रतिशत रही.
इसके साथ, इस साल के पहले नौ महीने में आर्थिक वृद्धि दर तीन प्रतिशत रही. आर्थिक वृद्धि के आंकड़े सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक के दौरान पिछले सप्ताह जारी होने थे, लेकिन इसे टाल दिया गया था. इससे पहले, अप्रैल-जून तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर में तिमाही आधार पर 2.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी.