दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन ने 'लापता' किन गैंग को हटाया, फिर से वांग यी को बनाया विदेश मंत्री - किन गैंग

चीन ने 'लापता' किन गैंग को विदेश मंत्री पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर वांग यी को फिर से चीन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

qin gang wang yi
किन गैंग वांग यी

By

Published : Jul 25, 2023, 5:24 PM IST

बीजिंग :चीन की सरकारी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि वांग यी (Wang Yi) को चीन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है. 'लापता' विदेश मंत्री किन गैंग (Qin Gang f) को हटा दिया गया और वांग यी ने उनकी जगह ले ली.

चीनी मीडिया एजेंसी शिन्हुआ ने कहा, 'चीन की शीर्ष विधायिका ने मंगलवार को एक सत्र बुलाकर वांग यी को विदेश मंत्री नियुक्त करने के लिए मतदान किया.' विशेष रूप से, गैंग का ठिकाना अभी भी ज्ञात नहीं है, जबकि वांग यी ने उनकी जगह विदेश मंत्री का पद संभाला है. वह आखिरी बार सार्वजनिक कार्यक्रम 25 जून को रूसी, श्रीलंकाई और वियतनामी अधिकारियों के साथ एक बैठक में नजर आए थे, तब से उन्हें सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है.

एक महीने से नहीं दिखे किंग गैंग :चीन के विदेश मंत्री किन गैंग करीब एक महीने से सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं. जनता की नजरों से किन की अनुपस्थिति ने उस देश में उसके भाग्य के बारे में अटकलें तेज कर दी थीं. मीडिया और चीनी कूटनीति में किन को 'वूल्फ वॉरियर' के रूप में जाना जाता है. अटकलों के मुताबिक, एक पत्रकार फू ज़ियाओटियन के साथ विवाहेतर संबंध में पड़ने के बाद किन लापता हैं. धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने वाले 57 वर्षीय किन के भाग्य के बारे में अभी केवल अटकलें ही लगाई जा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details