दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एलन मस्क ने ट्विटर बोर्ड को भंग कर खुद कमान संभाली

एलन मस्क ने ट्विटर के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को हटाने के बाद अब कंपनी के सभी बोर्ड डायरेक्टर्स की भी छुट्टी कर दी है. इसी के साथ अब उन्होंने खुद कमान संभाल ली है.

Chief Twit Elon Musk dissolves Twitter board named sole director after takeover
एलन मस्क ने टेकओवर के बाद ट्विटर बोर्ड को भंग कर दिया

By

Published : Nov 1, 2022, 6:41 AM IST

Updated : Nov 1, 2022, 7:16 AM IST

कैलिफोर्निया:एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदने की डील पूरी करने के साथ ही कंपनी के बोर्ड को भंग कर दिया. मस्क ने सोमवार को बोर्ड को भंग करने की घोषणा की. अब वह ट्विटर के एकमात्र निदेशक बन गये हैं. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में किए गए कई बदलावों में से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का भंग करना भी शामिल है.

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) की सोमवार को हुई फाइलिंग के मुताबिक, एलन मस्क ट्विटर के इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं. इससे यह साफ है कि ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होने के बजाय, एलन मस्क स्वयं इसका संचालन संभालेंगे. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई बदलाव किये. इममें प्रमुख रूप से कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल सीएफओ (CFO) नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे समेत कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारियों को हटाना शामिल था.

इसी के साथ सोमवार को उन्होंने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को भी भंग कर दिया. बोर्ड मेंबर में ब्रेट टेलर, पराग अग्रवाल, ओमिड कोर्डेस्टानी, डेविड रोसेनब्लैट, मार्था लेन फॉक्स, पैट्रिक पिचेट, एगॉन डरबन, फी-फी ली और मिमी अलेमायेहो शामिल थे. कंपनी के बयान के अनुसार ये सभी अब बोर्ड में काम नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें- Instagram पर अचानक घटने लगे यूजर्स के फॉलोअर्स, कुछ के अकाउंट हुए सस्पेंड

रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क विलय समझौते की शर्तों के अनुसार कंपनी के एकमात्र निदेशक बन गए हैं. कंटेंट मॉडरेशन नीतियों में बदलाव के बारे में, मस्क ने एक ट्वीट में लिखा, 'ट्विटर व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों के साथ एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल का गठन करेगा. उस काउंसिल के गठित किये जाने से पहले कंटेंट को लेकर कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया जाएगा.'

(एजेंसी)

Last Updated : Nov 1, 2022, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details