लंदन : ब्रिटेन के महाराजा के रूप में चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक समारोह (Charles III coronation ceremony) सोमवार को समाप्त हो रहा है और इस दौरान 'बिग हेल्प आउट' नामक राष्ट्रव्यापी स्वयंसेवी पहल की जाएगी जिसमें भाग लेने के लिए परमार्थ और पहल के लिए करीब 80 लाख अवसर होंगे.
चार्ल्स तृतीय द्वारा सार्वजनिक सेवा पर जोर दिए जाने के मद्देनजर बकिंघम पैलेस ने इस आयोजन की परिकल्पना की है. 'बिग हेल्प आउट' कार्यक्रम समाज के विभिन्न तबकों के लोगों को स्वयं प्रयास करने और अपने स्थानीय क्षेत्रों के लिए किए जा रहे कार्यों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति एक 'लंच क्लब' में इस पहल में शामिल हुए वहीं विपक्षी लेबर नेता कीर स्टारर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के स्वयंसेवी प्रतिक्रिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
सप्ताहांत के राज्याभिषेक समारोह की व्यस्त कार्यक्रम के बाद महाराजा और महारानी को आराम का एक दिन मिला है. शाही परिवार के अन्य सदस्यों को विभिन्न स्वयंसेवी कार्यक्रमों में प्रतिनियुक्त किया गया है.