दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन में नई बीमारी से कोहराम, कहीं कोविड जैसे न हो जाएं हालात - चीन में बच्चों में फैल रही बीमारी

चीन में बच्चों में फैल रही बीमारी से यहां के लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर पूरी दुनिया में भी इसे लेकर चिंता बनी हुई है. दुनियाभर के देशों को इस बात का डर है कि कोविड-19 चीन से फैला था, उसी तरह निमोनिया जैसी यह बीमारी भी कहीं देश से बाहर न चली जाए.

Disease spreading among children in China
चीन में बच्चों में फैल रही बीमारी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 3, 2023, 1:36 PM IST

बीजिंग: चीन में बच्चों के बीमार होने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनमें निमोनिया जैसी बीमारी लगातार फैल रही है और इस बीमारी के चलते बच्चों को सांस लेने में काफी समस्या हो रही है. आंकड़ों की बात करें तो जानकारी के अनुसार चीन में हर रोज करीब सात हजार से ज्यादा बच्चों को इस बीमारी के चलते अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. बता दें कि दुनिया भर के देश इस बीमारी से घबरा रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर चीन का कहना है कि बीमारी से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इस बीमारी को लेकर चीन के अधिकारियों का कहना है कि फ्लू जैसी इस बीमारी के होने का कोई नया पैथोजन या नया संक्रमण नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि बच्चों में जो बीमारी फैल रही है, उसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. चीन में कोविड-19 को लेकर कई प्रतिबंध लगाए गए थे, जिसके बाद अब इन प्रतिबंधों में छूट मिली है. अधिकारियों का कहना है कि इस छूट के कारण ही बच्चों में यह बीमारी फैल रही है.

आपको बता दें कि बीते हफ्ते ही चीन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को इस बीमारी के बारे में जवाब देते हुए कहा था कि बच्चों में निमोनिया जैसी बीमारियों का बढ़ना, किसी भी तरह से असामान्य या नई बीमारी का होना नहीं है. कोविड-19 प्रतिबंध के हटने की वजह से बच्चों में ऐसी बीमारी हो रही है. यहां चिंता की बात यह है कि साल 2019 में कोविड-19 भी चीन से ही फैलना शुरू हुआ था और देखते ही देखते यह पूरी दुनिया में फैल गया. कोविड-19 से पूरी दुनिया में लाखों लोगों की मौत हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details