काबुल:अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया बहुल इलाके में शुक्रवार सुबह विस्फोट हुआ. तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई है और 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं. दशती बारची इलाके में एक शिक्षा संस्थान के अंदर विस्फोट हुआ. विस्फोट की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक शहर की पुलिस ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिक्षा केंद्र में विस्फोट के बाद कई लोगों की मौत की आशंका है. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में यह एक आत्मघाती हमला मालूम होता है.
पढ़ें: अफगानिस्तान : काबुल में एक मस्जिद के समीप विस्फोट होने से चार की मौत, 10 घायल
काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने सीएनएन को बताया कि विस्फोट स्थानीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 7:30 बजे काज शिक्षा केंद्र में हुआ. दुर्भाग्य से, विस्फोट में कई नागरिकों की मौत हो गई है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बल इलाके में पहुंच गए हैं और हम विस्फोट के प्रकार और हताहतों के आंकड़े बाद में साझा करेंगे. काबुल में हाल के हफ्तों में हुए हमलों में दर्जनों लोगों की जान गई है. इस महीने की शुरुआत में, रूसी दूतावास के पास एक आत्मघाती विस्फोट में मारे गए छह लोगों में से दो रूसी दूतावास के कर्मचारी थे.
पढ़ें: काबुल में रूसी दूतावास के बाहर धमाका, 20 की मौत
अगस्त में शाम की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 21 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला काबुल में काज अकादमी पर हुआ है. 2018 में भी इसी संस्थान पर हमला हुआ था जिसमें जिसमें 40 छात्र मारे गए थे और 70 से अधिक घायल हो गए थे. हमले के बाद संस्थान का नाम बदल कर उसे फिर से शुरू किया गया था.