सैन फ्रांसिस्को :एक ट्विटर निवेशक ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क पर माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में उनकी हिस्सेदारी बताने में विफल रहने के लिए मुकदमा दायर किया है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, "24 मार्च, 2022 और 1 अप्रैल, 2022 के बीच ट्विटर, इंक. प्रतिभूतियों को बेचने या निपटाने वाले सभी निवेशकों की ओर से मार्क बैन रासेला द्वारा मैनहट्टन संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया गया है."
ट्विटर के शेयर खरीदने की जानकारी छिपाने पर एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ट्विटर के एक निवेशक ने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. यह मुकदमा सन फ्रांसिस्को में दर्ज कराया गया है. आरोप है कि मस्क ने ट्विटर पर अपनी हिस्सेदारी की सही जानकारी छिपाई है.
मुकदमे के अनुसार, मस्क ने जनवरी में ट्विटर शेयर हासिल करना शुरू किया और 14 मार्च तक, ट्विटर में 5 प्रतिशत से अधिक स्वामित्व हासिल कर लिया था. एसईसी के लिए निवेशकों को 5 प्रतिशत की सीमा पार करने के 10 दिनों के अंदर अनुसूची 13 दाखिल करने की जरूरत है. मस्क ने तब तक फाइलिंग जमा नहीं की जब तक उन्होंने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी नहीं ले ली. लगभग 3 अरब डॉलर में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने वाले मस्क ट्विटर के 15 फीसदी से अधिक शेयर खरीदने तक सीमित हैं.
ये भी पढ़ें :क्या पराग का सिरदर्द बनने वाले थे एलन मस्क ? दे चुके हैं ट्विटर मुख्यालय को शेल्टर बनाने जैसे सुझाव