ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर देश और दुनिया भर में सिख समुदाय के लोगों को बधाई दी. ट्रूडो ने कहा कि गुरु नानक देव की समानता की शिक्षा, एकता, निस्वार्थता और करुणा के मूल्य सभी के लिए बेहतर भविष्य बनाने को लेकर सभी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा कि 'कनाडा के सभी लोगों की ओर से, मैं गुरु नानक देव जी की जयंती मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. गुरुपर्व की शुभकामनाएं.' सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 554वीं जयंती के अवसर पर देशभर के गुरुद्वारों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे.