दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने गुरु नानक देव की जयंती पर सिख समुदाय को दी बधाई - कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर दुनिया भर के सिखों को बधाई दी. उन्होंने इस दौरान गुरु नानक द्वारा दी गई शिक्षाओं को भी याद किया. उन्होंने कहा कि गुरु नानक की शिक्षा सभी कनाडाई लोगों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम कर सकती है. birth anniversary of guru nanak dev, Canadian Prime Minister Justin Trudeau

Canadian Prime Minister Trudeau
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो

By PTI

Published : Nov 27, 2023, 10:51 PM IST

ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर देश और दुनिया भर में सिख समुदाय के लोगों को बधाई दी. ट्रूडो ने कहा कि गुरु नानक देव की समानता की शिक्षा, एकता, निस्वार्थता और करुणा के मूल्य सभी के लिए बेहतर भविष्य बनाने को लेकर सभी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

कनाडा के प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा कि 'कनाडा के सभी लोगों की ओर से, मैं गुरु नानक देव जी की जयंती मनाने वाले सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. गुरुपर्व की शुभकामनाएं.' सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 554वीं जयंती के अवसर पर देशभर के गुरुद्वारों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे.

ट्रूडो ने कहा कि 'इस महत्वपूर्ण अवसर पर, परिवार और दोस्त गुरु नानक देव जी की समानता की शिक्षाओं और एकता, निस्वार्थता और करुणा के मूल्यों पर विचार करने के लिए इकट्ठा होंगे, जिन्हें उन्होंने बरकरार रखा. ये महत्वपूर्ण मूल्य आज भी सिख कनाडाई लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, जहां हम सभी के लिए बेहतर भविष्य बनाने का प्रयास करते हैं.'

कनाडा को सिख समुदायों के लिए दुनिया में सबसे बड़ा घर में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि गुरु नानक की जयंती हम सभी के लिए कनाडा की संस्कृति, समुदाय और अर्थव्यवस्था में सिख लोगों के कई योगदानों को चिह्नित का एक अवसर है, जो हमारे देश को मजबूत और अधिक जीवंत बनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details