दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Trudeau updates Sunak: ट्रूडो ने सुनक को भारत में कनाडाई राजनयिकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी - Canadian PM Trudeau

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों की स्थित पर ब्रिटेन के पीएम को अवगत कराया. भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ समय में संबंध बिगड़ गए हैं.

Canadian PM Trudeau updates his UK counterpart Sunak on situation of Canadian diplomats in India
ट्रूडो ने सुनक को भारत में कनाडाई राजनयिकों की स्थिति के बारे में जानकारी दी

By ANI

Published : Oct 8, 2023, 9:16 AM IST

लंदन:कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में कनाडाई राजनयिकों से संबंधित स्थिति पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक को अपडेट किया. ब्रिटेन के पीएम कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान सुनक ने ब्रिटेन की स्थिति की पुष्टि की कि सभी देशों को राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन के सिद्धांतों सहित संप्रभुता और कानून के शासन का सम्मान करना चाहिए.

जानकारी के अनुसार सुनक ने स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई और अगले कदम पर प्रधानमंत्री ट्रूडो के साथ संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की. सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय संलिप्तता के बारे में टोरंटो स्थित मीडिया ने एक रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत की राजधानी के बाहर काम करने वाले अधिकांश कनाडाई राजनयिकों को कुआलालम्पुर या सिंगापुर में स्थानांतरित कर दिया गया है.

यह रिपोर्ट भारतीय पक्ष द्वारा भारत में कनाडा के राजनयिक और कर्मचारियों की संख्या में कटौती की मांग के एक दिन बाद आई. विदेश मंत्रालय (एमईए) के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा, 'यहां राजनयिकों की बहुत अधिक उपस्थिति या राजनयिक उपस्थिति, हमारे आंतरिक मामलों में उनके निरंतर हस्तक्षेप के कारण हमने राजनयिक उपस्थिति में समानता की मांग की है.'

ये भी पढ़ें- India-Canada Relations : भारत के साथ संबंध चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहे, नई दिल्ली के साथ रचनात्मक संबंध जारी रखेंगे : ट्रूडो

दोनों देशों के बीच राजनयिक खींचतान के बीच, भारत ने कनाडा के लिए वीजा संचालन को निलंबित कर दिया और भारत में कनाडाई राजनयिक, कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने का आह्वान किया. भारत में सेवारत कनाडाई राजनयिकों की संख्या कनाडा में सेवारत भारतीय राजनयिकों की संख्या के बराबर है. बता दें कि हाल में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में एक बहस के दौरान आरोप लगाया था कि भारत सरकार खालिस्‍तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्या में संलिप्पतता थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details