नई दिल्ली : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की विमान में तकनीकी समस्या के बाद प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल को उनके देश वापस ले जाने के लिए दूसरा विमान सोमवार रात को भारत आने वाला है. जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद नई दिल्ली से रवाना होने से कुछ देर पहले रविवार रात को कनाडाई प्रधानमंत्री के विशेष विमान में तकनीकी खराबी सामने आई थी. एक अधिकारी ने कहा कि इंजीनियरों की एक टीम कनाडाई विमान कर्मचारियों के साथ मिलकर तकनीकी खराबी को दूर करने की कोशिश कर रही है. इस बीच, पीएम स्टाफ ने दूसरा विमान मंगवाया है, जो रात 11 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि पूरा प्रतिनिधिमंडल वैकल्पिक विमान से रवाना होगा या अलग व्यवस्था की जाएगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में पुष्टि की कि हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करने पर हमें कनाडाई सशस्त्र बलों द्वारा अवगत कराया गया कि फ्लाइट संख्या CFC001 में तकनीकी समस्या आ गई है.' बयान में कहा गया है कि इन मुद्दों को रातों-रात ठीक नहीं किया जा सकता, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक हमारा प्रतिनिधिमंडल भारत में रहेगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार को जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे.