टोरंटो: कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने भारत के साथ संबंधों को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ कनाडा के रिश्ते महत्वपूर्ण हैं. हालांकि, बिल ब्लेयर ने कहा कि सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच जारी रहने तक भारत-प्रशांत रणनीति जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाया जाएगा.
खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत के खिलाफ आरोप लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. बता दें कि कनाडा में इस साल जून में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी. भारत ने वर्ष 2020 में उसे आतंकवादी घोषित कर दिया था. इस मामले में हाल में जी20 बैठक के बाद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अचानक निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाया. इन गंभीर आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध बिगड़ गए.
भारत ने कनाडाई प्रधानमंत्री के द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और आरोपों बेतुका और प्रेरित बताया. इस बीच कनाडा सरकार ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया. इसके जवाब में भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया. इससे दोनों देशों के बीच संबंध और खराब हो गए.