दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासन में एक-दो नहीं, 15 ब्रिटिश पीएम ने दी थीं सेवाएं - 15 प्रधानमंत्रियों ने अपनी सेवाएं दीं

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल में ब्रिटेन में 15 प्रधानमंत्रियों ने अपनी सेवाएं दीं. महारानी के 70 साल की सेवा के दौरान टोनी ब्लेयर ऐसे प्रधानमंत्री बने जो उनके शासन काल में पैदा हुए.

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

By

Published : Sep 9, 2022, 8:07 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 10:54 AM IST

लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 70 साल के शासनकाल में ब्रिटेन में 15 प्रधानमंत्रियों ने अपनी सेवाएं दीं. इनमें विंस्टन चर्चिल से लेकर मारग्रेट थैचर और बोरिस जॉनसन से लेकर लिज ट्रस तक शामिल हैं. आइए इन नेताओं पर नजर डालें-

विंस्टन चर्चिल (1951-1955) : 1952 में जब एलिजाबेथ द्वितीय के पिता का निधन हुआ तो चर्चिल ने शुरुआत में शिकायत की कि वह 'केवल एक बच्ची' थीं. हालांकि, कुछ ही दिनों में चर्चिल ने उनकी तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए. अपने एक संबोधन में चर्चिल ने कहा था, 'दुनियाभर के फिल्मी लोग, अगर आपने विश्व का कोना-कोना खंगाला होता तो भी आपको इस भूमिका के लिए इतना उपयुक्त व्यक्ति नहीं मिलता.'

विन्सटन चर्चिल

एंथोनी ईडन (1955-1957) : 1956 के स्वेज नहर संकट के तुरंत बाद ईडन ने इस्तीफा दे दिया था.

एंथोनी ईडन

हैरल्ड मैक्मिलन (1957-1963: मैकमिलन ने एक बार कहा था कि एलिजाबेथ का अर्थ है 'रानी बनना, न कि कठपुतली' और उनके पास 'एक पुरुष सरीखा हृदय और पेट' है.

हैरल्ड मैक्मिलन

एलेक डगलस-होम (1963-1964) :डगलस-होम एलिजाबेथ द्वितीय की मां के पारिवारिक मित्र थे. उन्होंने एक वर्ष से कम समय के लिए प्रधानमंत्री पद पर अपनी सेवाएं दीं.

एलेक डगलस-होम

ये भी पढ़ें- महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन की 10 अहम बातें

हैरल्ड विल्सन (1964-1970) : एलिजाबेथ द्वितीय के शासन में पहले लेबर प्रधानमंत्री थे, महारानी से काफी अच्छे रिश्ते थे.

हैरल्ड विल्सन

एडवर्ड हीथ (1970-1974) : ब्रिटेन को 'यूरोपियन इकोनॉमिक कम्युनिटी' में ले जाने वाले कंजर्वेटिव नेता, यह संगठन यूरोपीय संघ का पूर्ववर्ती था.

एडवर्ड हीथ

जेम्स कैलेघन (1976-1979) : आर्थिक मंदी और श्रमिक संगठनों के साथ तनातनी से घिरा रहा कैलेघन का कार्यकाल.

जेम्स कैलेघन

मारग्रेट थैचर (1979-1990) : एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल में सबसे लंबे समय तक कार्य करने वाली प्रधानमंत्री. हालांकि, दोनों के रिश्ते तल्ख बताए जाते थे.

मारग्रेट थैचर

जॉन मेजर (1990-1997) : मेजर ने एक बार कहा था, 'महारानी से बेहिचक कुछ भी कहा जा सकता है. यहां तक ​​कि ऐसे विचार भी, जिन्हें आप शायद अपने मंत्रिमंडल के साथ साझा नहीं करना चाहते हैं.'

जॉन मेजर

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

टोनी ब्लेयर (1997-2007) : ब्लेयर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल में पैदा होने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री थे. महारानी ने एक बार इसका जिक्र करते हुए ब्लेयर से कहा था, 'आप मेरे 10वें प्रधानमंत्री हैं. पहले विंस्टन थे. यह आपके पैदा होने से पहले की बात है.'

टोनी ब्लेयर

गॉर्डन ब्राउन (2007-2010) : 2010 के चुनाव में लेबर पार्टी के शर्मनाक प्रदर्शन से उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल का अंत हुआ.

गॉर्डन ब्राउन

डेविड कैमरून (2010-2016) : एलिजाबेथ द्वितीय के शासनकाल में प्रधानमंत्री पद पर सेवाएं देने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे. उन्होंने महारानी के बेटे प्रिंस एडवर्ड के साथ हीथरडाउन स्कूल में पढ़ाई की थी.

डेविड कैमरून

थेरेसा मे (2016-2019) : ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री के कार्यकाल पर 'ब्रेग्जिट' (ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए किए गए समझौते) का साया रहा.

थेरेसा मे

बोरिस जॉनसन (2019 से जुलाई 2022) : कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन कर पार्टी करने के आरोपों से घिरे, पार्टी में समर्थन घटने के बाद इस्तीफा दिया.

बोरिस जॉनसन

लिज ट्रस (सितंबर 2022-) : कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में चुनी जाने के बाद प्रधानमंत्री पद पर काबिज हुईं.

लिज ट्रस

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 9, 2022, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details