दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आज पता चलेगा कौन बनेगा ब्रिटेन का नया पीएम? - ऋषि सुनक

ब्रिटेन में जारी पीएम चुनाव की रेस अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. आज तय हो जाएगा कि पीएम कौन बनने वाला है. इस रेस में वैसे तो ऋषि सुनक और लिस ट्रस के बीच कांटे का मुकाबला रहा, लेकिन अब चुनावी सर्वे के मुताबिक इस रेस में सुनक अब पिछड़ रहे हैं. ट्रस ने उनके ऊपर भारी बढ़त बना ली है.

कौन होगा ब्रिटेन का नया पीएम
कौन होगा ब्रिटेन का नया पीएम

By

Published : Sep 3, 2022, 6:30 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 7:12 AM IST

लंदन: बोरिस जॉनसन (boris johnson) के स्थान पर कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक (rishi sunak) और विदेश मंत्री लिज ट्रस (Foreign Minister Liz Truss) के बीच दौड़ के क्रम में शुक्रवार को अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया जिसमें पार्टी के सदस्यों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट डाले. कजंर्वेटिव पार्टी के प्रचार मुख्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की दौड़ के विजेता की घोषणा सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे की जाएगी.

सुनक (42) और ट्रस (47) ने कंजर्वेटिव पार्टी के लगभग 1,60,000 सदस्यों के मत पाने और उन्हें प्रभावित करने के लिए कई बार आमने-सामने की बहस की. भारतीय मूल के पूर्व मंत्री ने अपने अभियान में तत्काल प्राथमिकता के रूप में बढ़ती मुद्रास्फीति पर अंकुश लगाने की बात कही. वहीं, विदेश मंत्री ट्रस ने वादा किया कि यदि वह प्रधानमंत्री चुनी जाती हैं तो कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही करों में कटौती करने का आदेश जारी करेंगी.

पढ़ें:ऋषि सुनक बोले, मैं ब्रिटेन भारत के संबंध बदलना चाहता हूं, ताकि यह अधिक दोतरफा बन पाएं

सुनक अंतिम दो उम्मीदवार चुनने के लिए पार्टी के सांसदों द्वारा किए गए मतदान में जहां ट्रस से आगे थे, वहीं एक सर्वेक्षण में पार्टी के सदस्यों के मतदान में उनके पिछड़ने की बात कही गई है. हालांकि, सुनक के समर्थकों को उम्मीद है कि सर्वेक्षण सही साबित नहीं होगा क्योंकि 2019 के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन भी सर्वेक्षणों के अनुमान के विपरीत देश के प्रधानमंत्री बने थे.

पढ़ें:ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक सबसे आगे, मैदान में बचे केवल चार प्रतिद्वंदी

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Sep 5, 2022, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details