दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बोरिस जॉनसन व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन पहुंचे इजरायल - israel hamas conflict

हमास और इजरायल के बीच रहे युद्ध के बीच ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम स्कॉट मॉरिसन इजरायल पहुंच गए हैं. hamas israel war, israel hamas conflict

Borris Johnson Scott Morrison reach Israel
बोरिस जॉनसन व पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन पहुंचे इजरायल

By IANS

Published : Nov 5, 2023, 3:23 PM IST

तेल अवीव : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ( Former British PM Borris Johnson) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (ex-Australian PM Scott Morrison) इजरायल पहुंच गए हैं. दोनों रविवार सुबह अलग-अलग तेल अवीव पहुंचे. दोनों पूर्व प्रधानमंत्री 7 अक्टूबर को इजरायल के दक्षिणी इलाकों का दौरा करेंगे, जहां हमास आतंकवादियों ने नरसंहार, तबाही और बलात्कार को अंजाम दिया था.

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के पूर्व राजदूत एमके डैनी डैनन ने दोनों वरिष्ठ नेताओं के इजरायल आगमन की पहल की. इजरायल हमास के साथ कड़े युद्ध में लगा हुआ है, क्योंकि आतंकवादी संगठन ने 7 अक्टूबर को एक हमले में 1,400 लोगों की हत्या कर दी थी और इजरायल के सैनिकों, विदेशी नागरिकों, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों आदि सहित 242 लोगों को हिरासत में ले लिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन समेत कई विदेशी नेता इजरायल पहुंचे हैं और उसके साथ एकजुटता व्यक्त की है.

वहीं दूसरी तरफ इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) आज मानवीय गलियारे की अनुमति देगा. इस बारे में आईडीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, (इज़रायल समयानुसार) रविवार को उत्तर से दक्षिण गाजा तक लोगों को निकाला जाएगा. इसकी घोषणा आईडीएफ अरबी मीडिया प्रभाग के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने शनिवार रात को की.

अविचाई ने एक बयान में कहा, 'आज हमास ने हमारे सैनिकों पर मोर्टार और एंटी-टैंक गोले दागे, जो गाजा पट्टी के उत्तर से दक्षिण तक सड़क खोलने की कोशिश कर रहे थे ताकि आप अपनी रक्षा कर सकें.' उन्होंने कहा कि हमास ने यह हमला इसलिए किया, ताकि वे अपने और अपने नेताओं के लिए मानव ढाल रख सकें. आईडीएफ के प्रवक्ता ने बयान में लोगों से यह भी आह्वान किया कि वह सलाह अल-दीन रोड पर यातायात की अनुमति देंगे. बयान में कहा गया है, 'अपनी सुरक्षा के लिए, इस समय का लाभ उठाएं और वादी ज़ई से आगे दक्षिण गाजा की ओर सुरक्षा के लिए आगे बढ़ें.' वह आगे कहते हैं, 'यदि आप अपनी और अपने प्रियजनों की परवाह करते हैं, तो हमारे निर्देशों के अनुसार दक्षिण की ओर जाएं.'

ये भी पढ़ें - इजरायल ने गाजा स्ट्रिप में शरणार्थी शिविर में बम गिराया, 33 लोग मारे गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details