दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Britain: बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से दिया इस्तीफा, इस वजह से लिया फैसला - पार्टीगेट की रिपोर्ट

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. जॉनसन ने यह इस्तीफा पार्टीगेट मामले पर संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद दिया है.

Boris Johnson
बोरिस जॉनसन

By

Published : Jun 10, 2023, 7:09 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 10:53 AM IST

लंदन:यूनाइटेड किंगडम (UK) के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तत्काल प्रभाव से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह जानकारी स्काई न्यूज ने दी है. पार्टीगेट मामले को लेकर बोरिस जॉनसन ने संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. संसदीय समिति ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद पर रहते बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया और डाउनिंग स्ट्रीट पर पार्टी की. इस मामले पर उन्होंने संसद को गुमराह भी किया. इस पर बोरिस जॉनसन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, बोरिस जॉनसन (58) पर लगे आरोपों की संसदीय समिति जांच कर रही थी. संसदीय समिति जांच कर रही थी कि क्या कोविड महामारी के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर पार्टी करने के बारे में बोरिस जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद) को गुमराह किया था. समिति से रिपोर्ट मिलने के बाद जॉनसन ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की.

एक बयान में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट से निष्कर्ष प्राप्त किया है कि क्या उन्होंने पार्टी गेट पर सांसदों को गुमराह किया था. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि वे मुझे संसद से बाहर निकालने के लिए मेरे खिलाफ कार्यवाही का उपयोग करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, जॉनसन के बयान में यह नहीं बताया कि समिति ने किस मंजूरी की सिफारिश की.

ये भी पढ़ें-

मेरे 'कोर्ट मार्शल' के लिए तैयारी पूरी : इमरान खान

PM Modi की अमेरिका यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के लिए नए मानदंड स्थापित करेगी : पेंटागन

क्यूबा ने चीन को द्वीप पर जासूसी केंद्र बनाने की अनुमति दी: अमेरिकी खुफिया विभाग

ट्रंप पर कसा शिकंजा, गोपनीय दस्तावेज रखने पर चलेगा केस, लगे 7 आरोप

इसके साथ ही जॉनसन ने संसदीय समिति पर उन्हें संसद से बेदखल करने का आरोप लगाया है. एक बयान में जॉनसन ने कहा कि समिति ने अभी तक एक भी सबूत पेश नहीं किया है कि मैंने जानबूझकर या लापरवाही से संसद को गुमराह किया है. जॉनसन ने कहा कि मैंने Uxbridge और South Ruislip में अपने संघ को यह कहने के लिए लिखा है कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं और तत्काल उपचुनाव शुरू कर रहा हूं. उन्होंने का कि मुझे अपने अद्भुत निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ने का बहुत खेद है. मेयर और सांसद दोनों के रूप में उनकी सेवा करना एक बड़ा सम्मान रहा है.

(एएनआई)

Last Updated : Jun 10, 2023, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details