लंदन:यूनाइटेड किंगडम (UK) के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तत्काल प्रभाव से सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह जानकारी स्काई न्यूज ने दी है. पार्टीगेट मामले को लेकर बोरिस जॉनसन ने संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. संसदीय समिति ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद पर रहते बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया और डाउनिंग स्ट्रीट पर पार्टी की. इस मामले पर उन्होंने संसद को गुमराह भी किया. इस पर बोरिस जॉनसन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, बोरिस जॉनसन (58) पर लगे आरोपों की संसदीय समिति जांच कर रही थी. संसदीय समिति जांच कर रही थी कि क्या कोविड महामारी के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर पार्टी करने के बारे में बोरिस जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद) को गुमराह किया था. समिति से रिपोर्ट मिलने के बाद जॉनसन ने शुक्रवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की.
एक बयान में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट से निष्कर्ष प्राप्त किया है कि क्या उन्होंने पार्टी गेट पर सांसदों को गुमराह किया था. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत आश्चर्य हुआ कि वे मुझे संसद से बाहर निकालने के लिए मेरे खिलाफ कार्यवाही का उपयोग करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, जॉनसन के बयान में यह नहीं बताया कि समिति ने किस मंजूरी की सिफारिश की.
ये भी पढ़ें- |