दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में मस्जिद और स्कूल में बम धमाके, 33 लोगों की मौत - अफगानिस्तान मस्जिद स्कूल बम धमाका

उत्तरी अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद और धार्मिक स्कूल में हुए बम धमाकों में कम से कम 33 लोग मारे गए जबकि 43 लोग घायल हो गये. इन धमाकों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

Bomb blasts at mosque and school in Afghanistan, 33 killed
अफगानिस्तान में मस्जिद और स्कूल में बम धमाके, 33 लोगों की मौत

By

Published : Apr 23, 2022, 7:33 AM IST

काबुल: उत्तरी अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद और धार्मिक स्कूल में हुए बम धमाकों में कम से कम 33 लोग मारे गए. तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जबीहुल्ला मुजाहिद ने कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब शहर में हुए बम धमाकों की खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि इनमें 43 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई छात्र शामिल हैं.

हालांकि, इन धमाकों की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध एक संगठन ने बृहस्पतिवार को अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने का दावा किया. उत्तरी मजार-ए-शरीफ में शिया मस्जिद में हुए विस्फोट में 12 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे. मुजाहिद ने ट्वीट किया, 'हम इस अपराध की निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें- रूसी रक्षा अनुसंधान केंद्र में आग लगने पर लोग खिड़कियों से कूदे, छह की मौत

साथ ही पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.' शुक्रवार को जारी एक बयान में आईएस ने कहा कि मजार-ए-शरीफ की साईं डोकेन मस्जिद को तबाह करने वाले विस्फोटक उपकरण को एक बैग में छिपा दिया गया था. बयान में कहा गया है, 'जब मस्जिद में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, तब उपकरण में विस्फोट कर दिया गया.'
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details