बैंकॉक: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को श्रद्धांजलि देने के लिए अगले सप्ताह जापान जाएंगे. अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. ब्लिंकन सोमवार को तोक्यो जाएंगे और आबे को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और जापान के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. ब्लिंकन एशिया के दौरे पर हैं और अब उनका दौरा समाप्त हो रहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइज ने एक बयान में कहा, ‘विदेश मंत्री ब्लिंकन तोक्यो जाएंगे और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत शिंजो आबे की हत्या से दुखी जापान की जनता के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे, साथ ही वह देश के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे.' उन्होंने कहा,‘अमेरिका-जापान के बीच संबंध हिंद-प्रशांत में शांति और स्थिरता के आधार हैं.'