उत्तरी अफगानिस्तान के मदरसा में धमाका, 16 लोगों की मौत - terrorist attack
उत्तरी अफगानिस्तान के एक मदरसा में धमाका हुआ है, जिसमें करीब 16 लोगों की मौत और 27 लोग घायल हो गए हैं.
Etv Bharat
उत्तरी अफगानिस्तान में बुधवार को धमाका हुआ है. ये धमाका समांगन के ऐबक शहर में जहदिया मदरसा में हुआ. धमाका तब हुआ जब दोपहर को नमाज अदा की जा रही थी. धमाके में करीब 16 लोगों की मौत हो गई है और 27 घायल हैं. अफगानिस्तान की मीडिया ने एक प्रांतीय अस्पताल के डॉक्टर के हवाले से जानकारी दी.
Last Updated : Nov 30, 2022, 5:06 PM IST