इस्लामाबाद : अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत खोस्त में सोमवार को एक होटल में बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. खोस्त में एक पुलिस प्रवक्ता मुस्तगफिर गुरबाज ने बताया कि यह धमाका शहर के एक होटल में हुआ, जहां अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के पूर्व उग्रवादियों के गढ़ उत्तरी वजीरिस्तान से आए अफगानी लोग और शरणार्थी अक्सर आते थे.
उन्होंने कहा कि अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि धमाका कैसे हुआ और इसके पीछे किसका हाथ है. हालांकि, धमाके की किसी ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पिछले हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट समूह के क्षेत्रीय सहयोगी (जिसे खुरासान प्रांत में इस्लामिक स्टेट के रूप में जाना जाता है) को दोषी ठहराया है. गुरबाज ने होटल में ठहरे पाकिस्तानी शरणार्थियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.