काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आंतरिक मंत्रालय परिसर में स्थित मस्जिद में बुधवार को धमाका (blast at mosque in Kabul) हुआ, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोगों के घायल होने की सूचना है. यह धमाका बुधवार दोपहर को आंतरिक मंत्रालय की मस्जिद के अंदर हुआ, उस समय कर्मचारी और आगंतुक नमाज पढ़ रहे थे.
बता दें, आंतरिक मंत्रालय पर अफगानिस्तान में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन की जिम्मेदारी है. आंतरिक मंत्रालय के निकट ही काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है और यह इलाका अति सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट मंत्रालय की मस्जिद में उस समय हुआ जब सामूहिक प्रार्थना चल रही थी. जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि, तालिबान की ओर से अभी तक किसी के हताहत होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.