दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

काबुल में आंतरिक मंत्रालय की मस्जिद में विस्फोट, चार लोगों की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान के काबुल में आंतरिक मंत्रालय (Ministry of Interior) की मस्जिद में हुए विस्फोट (blast at mosque in Kabul) में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं.

काबुल में मस्जिद में बम धमाका
काबुल में मस्जिद में बम धमाका

By

Published : Oct 5, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 8:27 PM IST

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आंतरिक मंत्रालय परिसर में स्थित मस्जिद में बुधवार को धमाका (blast at mosque in Kabul) हुआ, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोगों के घायल होने की सूचना है. यह धमाका बुधवार दोपहर को आंतरिक मंत्रालय की मस्जिद के अंदर हुआ, उस समय कर्मचारी और आगंतुक नमाज पढ़ रहे थे.

बता दें, आंतरिक मंत्रालय पर अफगानिस्तान में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन की जिम्मेदारी है. आंतरिक मंत्रालय के निकट ही काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है और यह इलाका अति सुरक्षित इलाकों में गिना जाता है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट मंत्रालय की मस्जिद में उस समय हुआ जब सामूहिक प्रार्थना चल रही थी. जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि, तालिबान की ओर से अभी तक किसी के हताहत होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ने ट्वीट कर कहा, 'दुर्भाग्यवश, एक मस्जिद में धमाका हुआ है, जहां आंतरिक मंत्रालय के कुछ कर्मी और आगंतुक नमाज अदा कर रहे थे. घटना का विस्तृत विवरण बाद में साझा किया जाएग.' प्रवक्ता ने यह उल्लेख नहीं किया कि क्या मस्जिद मंत्रालय की इमारत के भीतर स्थित है या इसके निकट. धमाके में हताहत होने वालों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

यह भी पढ़ें- काबुल के एजुकेशनल सेंटर में बम धमाका, 20 लोगों की मौत और 35 घायल

Last Updated : Oct 5, 2022, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details