कोलंबो :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने गुरुवार को कोलंबो में श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Subramanian Swamy Rajapaksa brothers) से मुलाकात की. स्वामी ऐसे पहले विदेशी मेहमान बन गये हैं, जिन्होंने पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति राजपक्षे से उनकी स्वदेश वापसी के बाद मुलाकात की है. श्रीलंका में सबसे खराब आर्थिक संकट से निपटने में विफल रहने के चलते विरोध-प्रदर्शन का सामना कर रहे राजपक्षे देश छोड़कर चले गए थे.
राजपक्षे परिवार के करीबी मित्र सुब्रमण्यम स्वामी ने यहां जनरल सर जॉन कोटेलावाला रक्षा विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित हुए सम्मेलन में हिस्सा लिया. सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि स्वामी ने बुधवार को गोटबाया के भाई महिंदा राजपक्षे से मुलाकात की थी और उनके आवास पर नवरात्रि पूजा में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा, 'स्वामी ने महिंदा राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर बुधवार रात हुई नवरात्रि पूजा में भाग लिया और उन्होंने गुरुवार सुबह गोटबाया राजपक्षे से मुलाकात की.'