वाशिंगटन : व्हाइट हाउस की प्रवक्ता काराइन जीन-पियरे ने बताया कि वह राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ यूरोप से लौटने के बाद रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं (Biden's spokeswoman infected with corona). प्रमुख उप प्रेस सचिव जीन-पियरे ने कहा कि वह शनिवार को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बाइडन के साथ बैठक में शामिल हुई थीं.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं, इसलिए रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के दिशानिर्देशों के तहत साथ बैठक करने के बावजूद राष्ट्रपति को जीन-पियरे का 'निकट संपर्क' नहीं माना जाएगा. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी पिछले सप्ताह वायरस से संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद जीन-पियरे ने बाइडन के साथ बेल्जियम और पोलैंड की यात्रा की.