तेल अवीव : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल का दौरा करेंगे. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन ने आज यह घोषणा की. बता दें कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में जवाबी कार्यवाही की है. जिसके बाद से गाजा पट्टी में मानवीय स्थिति और अधिक गंभीर हो गई है. इजराइल हमास को जड़ से उखाड़ने के लिए 141-वर्ग-मील (365-वर्ग-किलोमीटर) क्षेत्र पर संभावित जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है.
अमेरिकी और इजराइली अधिकारियों के अनुसार हमास का हमला नाजियों की ओर से नरसंहार के बाद से यहूदियों के खिलाफ सबसे घातक हमला है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल का दौरा करेंगे. वह इजराइल, क्षेत्र और दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण में इजरायल आ रहे हैं.
ब्लिकंन ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल के साथ अमेरिका की एकजुटता की पुष्टि करेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन फिर से स्पष्ट करेंगे की अमेरिका हर संकट में इजरायल के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन हमास की ओर से कम से कम 30 अमेरिकियों सहित 1,400 से अधिक लोगों की हत्या के बाद से ही इजरायल के नेतृत्व के साथ संपर्क में हैं. बाइडेन ने पहले ही कहा है कि इजराइल के पास हमास और अन्य आतंकवादियों से अपने लोगों की रक्षा करने और भविष्य के हमलों को रोकने का अधिकार है.