वाशिंगटन :अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "हमास द्वारा इजराइल पर आतंकवादी हमला करने का एक कारण नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान महत्वाकांक्षी भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे पर की गई हालिया घोषणा थी, जो पूरे क्षेत्र को रेलमार्ग के नेटवर्क से जोड़ने वाला है." गौरतलब है कि एक हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बार है, जब बाइडेन ने हमास द्वारा आतंकवादी हमले के संभावित कारण के पीछे भारत के कनेक्शन को उजागर किया है. उन्होंने इस युद्ध के पीछे भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईईसी) का उल्लेख करते हुए, इसे एक वजह बतायी है.
बाइडेन ने अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ 'रोज गार्डन' में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि हमास के हमले के कारणों में से एक यह भी था. मेरे पास इसका कोई सबूत नहीं है, लेकिन मेरी अंतरात्मा मुझसे यही कहती है कि इजराइल के लिए क्षेत्रीय एकीकरण और समग्र रूप से क्षेत्रीय एकीकरण की दिशा में हमारे काम के कारण हमास ने यह हमला किया. हम उस काम को नहीं छोड़ सकते." उन्होंने आगे कहा, "मैं वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों पर हमला करने वाले चरमपंथियों को लेकर भी चिंतित हूं, जो कि आग पर गैसोलीन डालने जैसा ही है. ये एक डील थी. सौदा पट गया. और वे उन स्थानों पर फिलिस्तीनियों पर हमला कर रहे हैं, जिनके वे हकदार हैं. इसे रोकना होगा. उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. इसे अब रुकना होगा."