वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की अमेरिकी राजनयिक रचना सचदेव कोरहोनेन (Rachna Sachdeva Korhonen) को माली में अपना राजदूत नामित किया है. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यह बीते एक महीने में अमेरिका में किसी भारतीय-अमेरिकी को मिला इस तरह का तीसरा नामांकन है. कोरहोनेन ने अमेरिकी विदेश सेवा से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह मौजूदा समय में अमेरिकी विदेश विभाग के निकट पूर्वी मामलों के संयुक्त कार्यकारी ब्यूरो और दक्षिण व मध्य एशियाई ब्यूरो के उप सहायक सचिव व कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें- अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन से ज्यादा टैक्स देती हैं कमला हैरिस