वाशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार चर्चा का कारण है उनके हाथ की चीट शीट. दरअसल मामला तब का है स्थानीय समय के अनुसार बुधवार का है. बाइडेन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस संबोधन के समय उनके हाथ में एक चीट शीट थी. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन के हाथ में जो चीट शीट थी उसमें पत्रकारों द्वारा पूछे जाने वाले सवाल थे.
पढ़ें : US-India relationship: अमेरिका-भारत के रिश्ते इस सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध : शीर्ष अमेरिकी राजनयिक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे जाने वाले सवाल पहले से पता थे. एक फोटो जर्नलिस्ट्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडेन को चीट शीट का पर्दाफाश किया है. गौरतलब है कि बाइडेन के दोबारा चुनाव लड़ने की घोषणा के ठीक दो दिन बाद यह खबर आयी है. बाइडेन ने सोमवार को घोषणा की थी वह दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनाव लड़ेंगे. न्यूयॉर्क पोस्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में लॉस एंजिल्स टाइम्स के एक रिपोर्टर कर्टनी सुब्रमण्यन के सवाल का जिक्र है.
पढ़ें : Donald Trump : सिविल ट्रायल में लेखिका ने कहा, मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने मेरा रेप किया
जिसमें कर्टनी सुब्रमण्यन बाइडेन से पूछतीं हैं कि आप गठबंधन आधारित विदेश नीति के साथ, अपनी घरेलू प्राथमिकताओं और जैसे सेमी कंडक्टर के निर्माण को फिर से शुरू करने को कैसे देख रहे हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर कोरिया से बढ़ते परमाणु खतरों पर चर्चा हुई. दोनों देश अपने गठबंधन की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन के पास प्रशासन के अधिकारियों के नामों का उल्लेख करने वाली एक चीट शीट थी जिसमें पत्रकार के सवाल का भी जिक्र था.
इस खबर ने बाइडेन के आलोचकों और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन को एक और मौका दे दिया है. अमेरिकी मतदाता भी सोशल मीडिया पर इस बारे में काफी बातें कर रहे हैं.
पढ़ें : PM Modi To Address US Congress : पीएम मोदी को मिले अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करने का मौका- रो खन्ना
(एएनआई)