दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन ने इजराइल दौरे का निमंत्रण स्वीकार किया - बाइडन इजराइल दौरा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आने वाले महीनों में इजराइल का दौरा करेंगे. बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से रविवार को बातचीत की. इस दौरान यरूशलम में हाल ही में इजराइली और फिलिस्तीनी नागरिकों के बीच हुए संघर्ष के साथ-साथ ईरान के बारे में दोनों देशों की साझा चिंताओं पर चर्चा की.

Biden accepts Bennett's invitation to visit Israel in coming months
बाइडन ने इजराइल दौरे का निमंत्रण स्वीकार किया

By

Published : Apr 25, 2022, 7:54 AM IST

यरूशलम: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आने वाले महीनों में इजराइल का दौरा करने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. दोनों देशों के अधिकारियों ने रविवार को यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने रविवार दोपहर बाइडेन से फोन पर बात की और यरूशलम में हाल ही में इजराइली और फिलिस्तीनी नागरिकों के बीच हुए संघर्ष के साथ-साथ ईरान के बारे में दोनों देशों की साझा चिंताओं पर चर्चा की.

इजराइल ने ईरान के साथ 2015 के अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के अमेरिकी प्रयासों का विरोध करते हुए कहा था कि इसमें ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय शामिल नहीं हैं. इजराइल ने यह भी आशंका जताई है कि अमेरिका ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड को विदेशी आतंकवादी समूहों की सूची से हटा सकता है.

ये भी पढ़ें- फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव : एमैनुएल मैक्रों ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details