दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी को लेकर बताया अपना 'प्लान'

Israel Hamas War : Israel PM Benjamin Netanyahu ने कहा है कि हमास के साथ संघर्ष के समाप्त होने के बाद भी उनका देश गाजा पट्टी पर नियंत्रण बनाए रखेगा. बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी के भविष्य के बारे में भी बात की है.

Benjamin Netanyahu israel hamas war  Gaza strip
बेंजामिन नेतन्याहू

By IANS

Published : Jan 19, 2024, 7:32 AM IST

जेरूसलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के साथ चल रहे संघर्ष के समाप्त होने के बाद उनका देश Gaza strip पर सुरक्षा नियंत्रण बनाए रखेगा. नेतन्याहू ने गुरुवार को Tel Aviv में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इजरायल के पास Gaza में प्रवेश करने वाली हर चीज पर पूर्ण सुरक्षा नियंत्रण और नियंत्रण होगा." उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में, इजरायली बलों ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में "दर्जनों" आतंकवादियों को मार गिराया और रॉकेट नष्ट कर दिए.

श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा "जब तक हम पूरी जीत हासिल नहीं कर लेते, तब तक युद्ध सभी मोर्चों पर जारी रहेगा." इजरायल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने कहा कि हाल ही में संशोधित 582 अरब शेकेल (लगभग 155 अरब डॉलर) युद्धकालीन बजट, जिसमें अतिरिक्त रक्षा के लिए 55 अरब शेकेल शामिल हैं, "सेना को युद्ध के लक्ष्यों को पूरा करने और जीत हासिल करने में सक्षम बनाता है."

कॉन्सेप्ट इमेज

Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu ने कहा कि युद्ध "कई महीनों तक जारी रहने की संभावना है". युद्धविराम के अंतरराष्ट्रीय आह्वान के बावजूद इजरायल Gaza strip पर विनाशकारी बमबारी जारी रखे हुए है. ये हमले 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू किए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप इजरायल में लगभग 1200 लोग मारे गए थे. गुरुवार को Gaza स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पट्टी पर चल रहे इजरायली हमलों से फिलिस्तीनी मरने वालों की संख्या बढ़कर 24620 हो गई है.

ये भी पढ़ें-

Hamas Israel : फिलिस्तीनी-इजराइल संघर्ष के बीच राष्ट्रपति पुतिन ने बताया इस 'मसले' का हल

ABOUT THE AUTHOR

...view details